Please enable javascript.PM Kisan Nidhi 20th Installment: देश के करोड़ों किसानों को आज मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे PM Kisan के 2000 रुपये, जानें अपडेट्स - The Economic Times Hindi
आज देश के करोडों किसानों को खुशखबरी मिल सकती है. आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है. ऐसे में आज देश के किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि आएगी.
आज यानी 18 जुलाई 2025 को देश के करोडों किसानों को खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है. आज पीएम मोदी बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं. पीएम आज सुबह 11:30 बजे बिहार पहुंचेंगे, जहां वह 7200 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे, सड़क, मछली पालन, ग्रामीण विकास और आईटी सेक्टर से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में आज ही पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त भी जारी कर सकते हैं.
किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये
पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त आज किसानों के खाते में जारी की जा सकती है. देश के 9.8 करोड़ किसान 20वीं किस्त का काफी बेसब्री भी इंताजर कर रहे हैं. आपको बता दें कि पीएम किसान निधि योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत देश के किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह राशि किसानों के खाते में 3 किस्त के जरिए जारी कि जाती है. पीएम किसान निधि योजना की अभी तक 19 किस्त जारी की जा चुकी हैं. 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी.
पीएम किसान निधि e-KYC
अगर आप भी पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए e-KYC कराना अनिवार्य है. इसके बिना आपकी किस्त रूक सकती है. e-KYC कराने के लिए किसान OTP आधारित e-KYC pmkisan.gov.in वेबसाइट पर या फिर निकटतम CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक e-KYC करवा सकते हैं. इसी के साथ साथ अपनी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए किसान https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
दीपा पाल द इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं. वे एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं और इंडस्ट्री, बैंकिंग, टेलीकॉम व ट्रैवेल सेक्टर तथा पर्सनल फाइनेंस से जुड़़ी खबरें लिखती हैं. दीपा इससे पहले एबीपी डिजिटल में काम कर चुकी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी ऑनर्स दीपा की रुचि किताबें पढ़ने और यात्राएं करने में है.Read More