शादी के बाद PF अकाउंट में बदलना है अपना सरनेम, तो ये है सबसे आसान प्रोसेस, जानें डिटेल्स
Authored by Deepa Pal ET Online • Updated: 20 Jul 2025, 8:33 am शादी के बाद सरनेम बदल जाने के बाद EPFO अकाउंट में भी सरनेम बदलवाना जरूरी है. सरनेम ना बदल वाने की स्थिति में आपको EPFO अकाउंट से लेनदेन करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं EPFO अकाउंट में सरनेम कैसे बदलवाएं.
EPFO अकाउंट में सरनेम कैसे बदलवाएं
शादी के बाद अक्सर महिलाएं अपना सरनेम बदल लेती हैं. ऐसे में सभी डॉक्यूमेंट में भी महिलाओं को अपना सरनेम बदलना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद महिलाएं अपने EPFO अकाउंट में अपना सरनेम कैसे बदल सकती हैं. आपको बता दें कि शादी के बाद सरनेम बदल जाने के बाद EPFO अकाउंट में भी सरनेम बदलवाना जरूरी है. सरनेम ना बदल वाने की स्थिति में आपको EPFO अकाउंट से लेनदेन करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं.
EPFO अकाउंट में सरनेम कैसे बदलवाएं
EPFO अकाउंट में सरनेम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बदल सकते हैं. ऑफलाइन सरनेम बदलने के लिए आपको EPFO के ऑफिस जाना होगा.
EPFO अकाउंट में ऑनलाइन सरनेम बदलवाने का तरीका
- EPFO अकाउंट में सरनेम बदलने के लिए सबसे पहले यूनिफाइड पोर्टल (UAN Member Portal) पर जाएं और अपने UAN व पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
- Manage सेक्शन में जाएं और Modify Basic Details ऑप्शन पर क्लिक करें.आधार
- आधार कार्ड में से देखकर नया सरनेम भरें और Update Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.सरनेम
- सरनेम बदलने की रिक्वेस्ट आपके एम्प्लॉयर के पास जाएगी, जिसके बाद वह डॉक्यूमेंट की जांच करेंगे और आगे EPFO को भेजेंगे.
- EPFO अधिकारी अंतिम अप्रूवल के बाद आपका बदलाव कर देंगे. आपका सरनेम बदलने में 15 से 30 दिन का समय लगेगा.
EPFO अकाउंट में ऑफलाइन सरनेम बदलवाने का तरीका
- EPFO अकाउंट में ऑफलाइन सरनेम बदलवाने के लिए सबसे पहले Joint Declaration Form डाउनलोड करें और उसमें पुराना और नया सरनेम लिखें.जरूरी
- जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट या अन्य पहचान-पत्र फॉर्म के साथ लगाएं.अब
- अब फॉर्म पर अपने एम्प्लॉयर से साइन और मुहर लगवाएं.सभी
- सभी दस्तावेजों को EPFO क्षेत्रीय दफ्तर में जमा करें, जिसके बाद आपका सरनेम 15 से 30 दिनों के भीतर बदल जाएगा.
Deepa Pal के बारे में
Deepa Pal Consultantदीपा पाल द इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं. वे एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं और इंडस्ट्री, बैंकिंग, टेलीकॉम व ट्रैवेल सेक्टर तथा पर्सनल फाइनेंस से जुड़़ी खबरें लिखती हैं. दीपा इससे पहले एबीपी डिजिटल में काम कर चुकी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी ऑनर्स दीपा की रुचि किताबें पढ़ने और यात्राएं करने में है.Read More